Thursday, July 3, 2025

बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान

Share This

भरथना- क्षेत्र में बीती रात फिर से शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे बने दो मकान की छतें भरभरा कर गिर गईं, जिसके मलबा में दबकर एक बुजुर्ग समेत माता-पिता और दो बच्चियां घायल हो गए।

पहली घटना कस्बा के मुहल्ला पुराना स्थित चौ० मेहरवान सिंह गली में जयकिशन गौर का शेष बचा कच्चा घर बीती मंगलवार की रात्रि साढ़े 11 बजे तीसरे दिन पुनः दूसरी बार भर भराकर गिर गया। जिसके मलबा में दबकर गृहस्वामी के बुजुर्ग ताऊ अजय पाल गौर 70 वर्ष घायल हो गये। पीड़ित गृहस्वामी जयकिशन ने बताया की बीते दिनों लगातार तीन से चार दिन हुई घनघोर बरसात के बीच पहली बार दिनांक 15 सितम्बर को उसके कच्चे घर की छत भर भराकर गिर गई थी, जिसमें उसका परिवार मलबे में दबने से बाल-बाल बच गया था। एक दिन रुककर बीती रात 9 बजे से पुनः शुरू हुई बारिश के दौरान रात्रि साढ़े 11 बजे उसका शेष बचा घर का हिस्सा भर भराकर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर उसके बुजुर्ग ताऊ अजय पाल गौर गंभीर रूप से घायल हो गए और मलबा में उसके घर की शेष बची गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। जिसके बाद उसका परिवार खुले आसमान के नीचे खाली हाथ खड़ा हो गया। जबकि घटना में उसकी पत्नी पूजा, बेटी काव्य 5 वर्ष, दिव्य 2 वर्ष, रिया 2 माह मलबा में दबने से बाल-बाल बच गए।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स