सैफई के ग्राम नंदलालपुर में रहने वाले गयाप्रसाद की दीवार भारी बारिश के चलते गिर गई। गयाप्रसाद के घर की दीवार बारिश के पानी के दबाव को सहन नहीं कर सकी और अचानक ढह गई।
गयाप्रसाद ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है ताकि वह अपने घर की दीवार दोबारा बनवा सके और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि इस विकट स्थिति में गयाप्रसाद की मदद की जाए ताकि उन्हें और उसके परिवार को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।