इटावा, 21 अगस्त। दिनांक 20-08-2023 को आलोक की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आलोक की जिला कार्यकारिणी (अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ) का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री हितेन्द्र राजपूत को अध्यक्ष एवं श्री संजीव राजपूत को महासचिव, श्री कैलाश राजपूत सम्प्रेक्षक, श्री शिवशंकर सिंह विधि सलाहकार, श्रीमती ऊषा देवी राजपूत मुख्यालय सचिव, श्री अशोक कुमार राजपूत एवं श्री बृजेश कुमार राजपूत को उपाध्यक्ष हेतु निर्वाचित किया गया। बैठक में चुनाव कार्य समिति के पर्यवेक्षक श्री विनोद कुमार राजपूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री अरविन्द सिंह राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं श्री दाऊ दयाल वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। साथ ही श्री घनश्याम सिंह जी संरक्षक, श्री बृजमोहन सिंह निवर्तमान जिलाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।