इटावा।भारतीय योग संस्थान की इटावा शाखा द्वारा साईं उत्सव गार्डन में बहुत उल्लास और भव्यता के साथ हरियाली तीज का आयोजन किया गया।इस आयोजन में लगभग एक सैकड़ा महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।
साईं उत्सव गार्डन में हरियाली तीज पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति और गायन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण का पूजन व आरती के साथ हुई।इसके उपरांत महिलाओं ने कजरी,सावन, मल्हार व भजन गाकर और ढोलक, मंजीरे की थाप पर नृत्य करके रिमझिम फुहार और सावन का अहसास करा दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम मिश्रा, श्रीमती शिखा मित्तल, श्रीमती अंजू भसीन,श्रीमती मीना वर्मा,श्रीमती रतन कुमारी,श्रीमती रुचि महरोत्रा,श्रीमती मीनू मिश्रा,श्रीमती रेनू वर्मा,श्रीमती श्रध्दा,श्रीमती सावित्री अग्रवाल ने विशेष रूप से भाग लिया।डा.विनय अग्रवाल और रवि मित्तल ने भी भावपूर्ण भजन सुनाए।महिलाओं ने फूलों से सजे झूलों पर सावन के गीतों को गाकर झूलों का आनन्द लिया।
कार्यक्रम में डा.श्रीकान्त,राकेश बाबू, डा.बी.के.मिश्रा,प्रो.आर.के.अग् रवाल, प्रो.आर.पी.श्रीववास्तव,अखिलेश वर्मा,अजय यादव,रामजीवन वर्मा आदि ने सक्रिय रुप से भाग लिया।इस अवसर पर सभी ने नियमित रुप से योग करने का संकल्प भी लिया।अन्त में स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।