आज यानी 19 अगस्त हरियाली तीज व्रत है। यह व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस दिन बिना अन्न- जल ग्रहण किए पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है और शाम के समय पूजा की जाती है। हरियाली तीज व्रत में मां गौरा पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
यह व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है, लेकिन धार्मिक शास्त्रों में हरियाली तीज व्रत को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है।
आज इटावा में अतिथि रेस्टोरेंट में जिले की लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने इकट्ठा होकर हरियाली तीज के उपलक्ष में एक कार्यक्रम रखा जिसमें महिलाओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिताएं, संगीत डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
वही कार्यक्रम के संयोजक रूपल यादव के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में हर साल लगभग आधा सैकड़ा में लाएं सम्मिलित होती हैं और यह कार्यक्रम लगातार 5 वर्षों से संयोजित किया जा रहा है वही रूपल यादव द्वारा बताया गया की हरियाली तीज को राजस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है उसी से प्रेरणा लेकर हम इटावा शहर में इस हरियाली तीज को बड़ी ही धूमधाम से बनाते हैं
कार्यक्रम में सम्मिलित सरिता कुशवाहा द्वारा हरियाली तीज के बारे में बताया गया की हरियाली तीज को कई जगहों पर मनाया जाता है जिसके अलग-अलग नाम भी है जिसे हर महिला अपने पति के लिए इस पर्व को मनाती है