उप जिलाधिकारी एवं सीओ सैफई ने कांवड़ मार्ग का किया निरिक्षण
इटावा जिला प्रशासन ने पवित्र श्रावण माह को देखते हुए इटावा सदर के उप जिलाधिकारी विक्रम राघव सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक सफाई नागेंद्र चौबे ने इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर पैदल भ्रमण गस्त की।
इस वर्ष श्रावण लगभग दो माह तक चलेगा जिसकी शुरुआत ०४ जुलाई २०२३ से होनी है।
जिला प्रशासन कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है। इस दौरान सीओ सैफई नागेन्द्र चौबे भी पुलिस बल के साथ रहे