इटावा जनपद के विकासखंड सफाई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाफर पुरा के ग्राम मटियार में इन दिनों जलभराव की समस्या बनी हुई है यहां के ग्रामीण शिशुपाल सिंह बताते हैं कि 50 वर्षों से अधिक समय से यहां की गली का पानी ग्राम समाज की जगह में जाता था लेकिन अब कुछ समय से हमारे पड़ोसी उमेश यादव ने पानी जाने के रास्ते को बंद कर दिया है जिससे यहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है गली बंद हो जाने के बाद गली में गंदा पानी भरा रहता है जिससे मैं मच्छर पैदा हो रहे हैं जिसके कारण कई बीमारियां फैल रही हैं।
रास्ता खोलने हेतु सैफई उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि महावीर सिंह के आवास से बंबा तक गाटा संख्या 132 तक नाली है यह बताया गया है जिसको धर्म सिंह, उमेश, लवकुश, कब्जा किए हैं जिससे यहां पानी नहीं निकल पा रहा है जिसके संबंध में राजस्व टीम का गठन कर दिया गया है जिसकी जांच कर समस्या का समाधान कराकर रिपोर्ट मांगी गई है।
प्रधान प्रतिनिधि रंधीप सिंह ने बताया यहां आधे गांव का पानी आगे जाता है तो आधे गांव का पानी पीछे बने बंबा की तरफ जाता है जहां पास में ग्राम समाज की जगह दी है जिस पर अवैध कब्जा किया गया है।जिससे यह समस्या है।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।