ट्रक ने मारी पिकअप में टक्कर पति-पत्नी व दो बच्चे हुए घायल
इकदिल, थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर शिवम कोल्ड स्टोर के ठीक सामने शनिवार की दोपहर समय करीब 2 बजे कानपुर की ओर से आ रही इटावा की ओर जा रही पिकअप का टायर फटने से हाईवे मेन लाइन पर खड़ी थी जिसमें तेज गति से आ रहे पीछे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर पिकअप में बैठे परिवारी जन गंभीर घायल हो गये l सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल एसआई कासिफ हनीफ द्वारा घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया l घायल आलिम निवासी रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि पत्नी शबनम उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्री साकिया व पुत्र आकिब हम लोग जनपद आदर्श नगर छत्तीसगढ़ में कबाड़ी का काम करते थे l काम अलका होने की वजह हम लोग परिवार सहित सामान को पिकअप में लादकर अपने घर वापस आ रहे थे जिसमें ट्रक की टक्कर द्वारा पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई ।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।