जसवंतनगर: इटावा के बस अड्डा से दिल्ली आनंद विहार जा रही रोडवेज बस जसवंतनगर के शिवपाल महाविद्यालय के पास हाइवे पर पहुंची थी उसी समय केके सिंह तोमर सहायक यातायात निरीक्षण ने बस निरीक्षण को रोका और वे यात्रियों की गड़ना कर ही रहे थे उसी दौरान बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा जिसपर यात्रियों में अफरा तफ़री मच गई। आनन फानन में उक्त निरीक्षक समेत चालक आदि ने बस के इंजन पर पानी आदि डालकर कर वक्त रहते हुए आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सहायक निरीक्षक के बताया है कि बस चलते से समय बस के एक्सीलेटर की रॉड अल्टीनेटर के ऊपर गिर गई थी। जिससे शॉर्टसर्किट होने से बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। बड़ी घटना होने से सभी की सहायता से अनहोनी टल गई। बस में इटावा से सवार साढ़े सत्तरहा यात्रियों को दूसरी बस में उनके गंतव्यों को भेजा गया है।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।