इटावा । भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में गर्मियों में प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर एक मई से निरंतर जल सेवा चल रही है आज शरबत पिलाकर गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया गया।
शरबत वितरण कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रान्तीय संस्क्रत प्रभारी इन्दू कुलश्रेष्ठ ने भारत माता की एवं स्वामी विवेकानन्द की छवि पर रोली चन्दन लगा पुष्प अर्पित कर शरबत वितरण कर शुभारंभ किया। उपस्थित सदस्यों ने वंदे मातरम का गायन किया इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे ने कहा कि पापों से मुक्ति प्रदान करने वाले भागवत नाम, स्थान, काल या वस्तु को तीर्थ कहा जाता है। तीर्थों के तीन प्रकार हैं- जंगम, मानस एवं भौम। जंगम तीर्थ है भगवान के नाम का उच्चारण, कीर्तन, जप, भजन आदि के साथ-साथ वेदों व शास्त्रों का स्वाध्याय, मनन, चिंतन, श्रवण अथवा वाचन आदि। जबकि सत्य, दया, दान, तप, क्षमा, धैर्य एवं चित्त की शुद्धि मानस तीर्थ हैं और अयोध्यादि सप्तपुरियां भगवद्धाम, यहां तक कि समग्र भारतभूमि जिसका प्रत्येक अणु, रेणु तीर्थ है, के सहित साढ़े 33 करोड़ भौमतीर्थ पृथ्वी मंडल में अवस्थित हैं। इन सभी तीर्थों का समन्वित स्वरूप भगवती भागीरथी गंगा में समाहित है। क्योंकि तीर्थों की मूर्धन्या होने के कारण गंगाजी सर्वतीर्थमयी हैं। ये परमपुनीत मनोहर चरित वाली त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की साक्षात विग्रह रूप विधि हरिहरमयी हैं। आज उनकी पृथ्वी पर अवतरित पर्व के अवसर पर भारत विकास परिषद ने लोक कल्याण के लिए शरबत वितरण का कार्यक्रम किया है।
इस अवसर पर सचिव अत्रि दीक्षित, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, पूनम पाण्डेय महिला संयोजिका रीना राठौड़ प्रतिभा रंजन मिश्रा, राजीव अवस्थी, इन्दू कुलश्रेष्ठ, ओम रतन कश्यप, विवेक रंजन गुप्ता अतुल बीएन चतुर्वेदी सूयस तिवारी प्रीति सक्सेना राजीव लोचन दीक्षित अश्वनी कुमार मिश्रा लक्ष्मी शुक्ला विमलेश शर्मा कुलदीप अवस्थी अश्वनी मिश्रा सौरभ सक्सेना निखिल चैधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अतुल भार्गव वसुन्धरा राठौड़, सुकन्या राठौड़,देव राठौड़ सूर्यांश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।