Monday, July 7, 2025

हज यात्रियों का जत्था रवाना, विदाई में भावुक हुए अकीदतमंद

Share This

हज यात्रियों का जत्था जसवंतनगर के कस्बा से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर नगर में नौ हज यात्रियों को विदा करने वालो की भीड़ उमड़ी। परिजन समेत अकीदतमंदों ने नम आंखों से हज यात्रियों को विदा किया।

इस दौरान लोगों ने हज यात्रियों का स्वागत फूलमाला से किया। मोहल्ला लुधपुरा में मोहम्मद अली के घर से फक्कड़पुरा निवासी 64 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका अफ़रोज़ा वानो व उनके साथ बेटा नईम अली को हज के लिए विदा किया तो यहां हाजी मोहम्मद शमीम, हाजी मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद रफीक उर्फ चुन्ना द्वारा हज यात्रियों के लिए स्वागत कैंप लगाया गया था। स्वागत कैंप में खजूर, ठंडे पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा नगर क्षेत्र से हज यात्रा पर रवाना हुए मोहम्मद शमीम व मोहम्मद अल्ताफ और आसिफ हुसैन आदि मिलाकर कुल नौ लोग हज यात्री लखनऊ के लिए रवाना हुए। इन हज यात्रियों की फ्लाइट लखनऊ से मदीना के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरान हज यात्रियों ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि मुझेे हज का मौका मिला।

इस मौके पर हाफिज व हाजी मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी समेत नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल समेत हाजी मोहम्मद अहसान, हेमू शाक्य, मोहित यादव, नोशे अली, शिक्षक विनोद यादव, इलियास अली, मोहम्मद शाकिर अंसारी, पप्पू पेजर, मोहम्मद अच्छन, मोहम्मद तारिक, ललई खान, सोहिल खान, मुन्ना मिस्त्री समेत अनेक अकीदतमंदों ने यात्रियों का स्वागत कर नम आंखों से हज के लिए विदा किया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स