लखना इटावा- इंग्लिश मीडियम स्कूल सुभाष चन्द्र प्रकाश चन्द्र एजूकेशन सेंटर (SPEC) में रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ उपस्थित रहकर बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर पूरे वर्ष होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए। पुरस्कार पाने वालों में गौरी, उज्ज्वल, नव्यांशी, पलक,निशा, विनायक,हर्ष,रिया,अर्जुन,सोनाक्षी,भावना,पृथ्वी,हर्ष,ओम,उन्नति,मानवी,गुरुदेव,गुरुनाम,प्रिंस,अवनीश एवं वैष्णवी,प्रियांश आदि प्रमुख हैं।
प्रिंसिपल कंचन पोरवाल ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।मेडल पाकर सभी बच्चों के चेहरे फूल से खिल उठे।
प्रबंधक अर्पित पोरवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।