इटावा- अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति के नेतृत्व में इटावा चौगुर्जी स्थित शक्ति एजुकेशन में फार्मासिस्ट एकता हेतु “फार्मासिस्ट सम्मेलन” का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों फार्मासिस्टों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मजबूती पर जोर दिया गया। इस दौरान ABPA के प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने फार्मासिस्ट एकता पर जोर देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट का शोषण कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर एक फार्मासिस्ट को निर्भीक व सशक्त होना है जिससे कि फार्मासिस्ट पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई जा सके। इसके साथ कि उन्होंने ड्रग लाइसेंस बनवाने के लिए लिए भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की बात कही। इसके अलावा फार्मासिस्ट के शोषण के खिलाफ आगे की लड़ाई को मजबूत करने की रणनीति तैयार करने पर विचार रखे जिसमे फार्मासिस्ट एसोसिएशन यूनिट इटावा जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव अपनी इटावा कार्यकारिणी के साथ, जसवंतनगर कार्यकारिणी के नगर अध्यक्ष उमैर कुरेशी व मो. जानिब अपनी कार्यकारिणी के साथ, अमित यादव मैनपुरी अपने सभी मैनपुरी के फार्मासिस्ट साथियों के साथ, सैयद साहिबे आलम औरैया से, कार्यक्रम संचालक फार्मासिस्ट दीपक तिवारी सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।