जसवंतनगर- नगर पालिका चुनाव प्रचार की समाप्ति से 30 घंटे शेष रहते समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के समर्थन में सोमवार को यहां नगर में जोरदार रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया वाहन शामिल होने के बावजूद मुख्य अतिथि पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के युवा अध्यक्ष सपा नेता आदित्य यादव “अंकुर” और पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण”पुद्दल” पैदल ही लोगों से वोट की अपील करते चल रहे थे। करीब 2 किलोमीटर लंबे रास्ते में यह रोड शो निकाला गया। कचौरा रोड स्थित भोगनीपुर नहर पुल से यह रोड शो आरंभ हुआ और करीब 3 घंटे में छिमारा रोड पर जाकर संपन्न हुआ।

इस पैदल रोड शो का कम से कम दो दर्जन स्थानों पर लोगों ने रोक रोक कर स्वागत किया समाजवादी पगड़ियां आदित्य और सत्यनारायण को पहनाई गई तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
इसके अलावा हर जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने को समाजवादी पार्टी से जुड़े होने का प्रमाण दिया।
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।