भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इटावा- कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम हथनौली चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक बैगनार कार उस समय अनियंत्रित होकर सड़क से एक खाई में उतर गई, जब कार में सवार 4 नवयुवक इटावा से भरथना की ओर जा रहे थे। हालांकि उक्त दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ और एक बडी दुर्घटना टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त कार के बराबर में युवकों के मित्रों से भरी एक दूसरी कार आ गई थी और दोनों कारों में सवार युवक आपस में बातचीत करने लगे। इसी बीच दोनांे कारें आपस में मामूली रगड़ गई। जिसके चलते बैगनार कार सड़क के किनारे बनी खाई में चली गई।