इटावा –चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भदामई में 36 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ़ छोटे पुत्र भूरे सिंह यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली,घटना की जानकारी पर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह,सैफई क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चतुर्वेदी,चौबिया,बसरेहर के थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे, जहा उन्होंने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को जिला मुख्यालय भेजा।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई राजपाल यादव ने बताया की कल शाम जब मेरी अपने भाई छोटे से बात हुयी तो उसने बताया था की रोज पुलिस घर पर आकर पूछताछ करती और मारपीट कर चली जाती है, उनके हाथो से पीटने से अच्छा है की में खुद आत्महत्या कर लू, जिसपर मेने उसे समझाया लेकिन वह इस बात को ले कर बहुत परेशान था,जिसके चलते आज रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे घर पर आया और अपनी मोटरसाकिल खड़ी कर घर में मम्मी और बड़े बुजुर्गो के पैर छुए और घर के बहार गली में कुर्सी पर बैठ खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी।
घटना पर जानकरी दते हुए ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया की चौबिया थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव भदामई का रहने वाले प्रदीप उर्फ़ छोटे पुत्र भूरे सिंह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति चौबिया थाने का हिस्ट्रीसीटर है,जिसके ऊपर करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है,आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है मामले की जाँच की जा रही है।