इटावा नगर पालिका चुनाव में आज शाम बीजेपी ने अपनी उम्मीदवार कुसुम दुबे को प्रत्याशी घोषित कर दिया वैसे तो कुसुम दुबे का राजनीति से कोई लेना देना नही रहा लेकिन इनके पति स्व.अशोक दुबे इटावा सदर से बी जे पी के विधायक रहे थे और उस दौर में 1990 में जब समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार थी और सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया था तब कुसुम दुबे ने अपने पति के लिए जनता से घर घर जाकर वोट मांगे थे और अशोक दुबे बीजेपी से बिजयी होकर इटावा सदर से विधायक बने थे आज शाम इटावा की सदर बिधायका ने अपने आवास पर पत्रकारों को बुलाकर कुसुम दुबे के नाम का एलान कर दिया सदर विधायका का कहना है कि बी जे पी में किसम दुबे ऐसा नाम है जिस पर किसी को एतराज नही है और जिस इटावा को सपा का गढ़ कहा जाता था उसमें बीजेपी ने चाहे सांसद हो विधायक हो सब जीत लिया है अब नगर पालिका का नम्बर है जिसे जीतकर सपा को पूरी तरह खत्म कर देंगे और कोई भी अब टक्कर में नही है इस नगर पालिका चुनाव में बी जे पी की ऐतिहासिक जीत होगी। बीजेपी से इटावा नगर पालिका के लिए जैसे नाम घोषित हुआ वैसे जीत सुनिश्चित हो गई है।
वहीं जसवंत नगर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु जय शिव बाल्मीकि तथा भरथना नगरपालिका अध्यक्ष हेतु मनीषी गुप्ता पर दांव लगाया है।इकदिल नगर पंचायत से महिला उम्मीदवार सुशीला कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया गया है, बकेवर नगर पंचायत से डॉ संजय दीक्षित को उम्मीदवार घोषित किया गया है।लखना से ऋषभ शुक्ला को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किया गया है सभी उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और भाजपा मजबूती प्रदान करेंगे।