जसवंतनगर- भोगनीपुर नहर पुल से एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में मिलने पर सनसनी फैल गई।
नहर सूखी हुई थी हालांकि एक गहरी जगह पर पानी भरा हुआ था जिसमें शव तैर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को वाहर निकालाI मौके पर इकट्ठे भीड़ ने मृतक की पहचान सुक्का उर्फ सुखराम पुत्र नाथूराम उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी कटारी मौजा जसोहन के रूप में कीI मौके पर पहुंचे परिजन और गांव वालों ने बताया कि मृतक अविवाहित और मूकबधिर था व मछलियों के पकड़ने का शौकीन था। अनुमान लगाया गया है कि नहर में एक गहरी जगह भरे पानी में मछली पकड़ने गया होगा और किसी तरह पानी में फिसल गया होगाI पुलिस ने शव का पंचनामा भर वैधानिक कार्रवाई की।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।