Sunday, February 16, 2025

अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग

Share This

भरथना- अज्ञात कारणों के चलते रात्रि के अंधेरे में लगी भीषण आग ने अनाज, भूसा समेत घर-गृहस्थी का सामान जलाकर राख कर दिया। साथ ही खँूटे पर बंधी दो बकरी व एक बकरा भी आग की चपेट में आकर जलकर मर गये। तेज लपटों के साथ धधकती आग की ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल ग्रामीणों के सहयोग से भयानक आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कलन्दरा निवासी पदम सिंह पुत्र रघुवर दयाल ने बताया कि उसके घर के सामने घासफूस का एक बंगला बना हुआ है। जिसमें अनाज, भूसा तथा कुछ घर गृहस्थी का सामान भी रखा रहता है तथा जानवर भी बंधे रहते हैं। बीती रात्रि करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते उसके घासफूस के बंगले में आग लग गई। रात्रि में अचानक आँख खुलने पर बंगला में धधकती आग देखकर उसके होश उड गये। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि बंगला में रखा करीब 8 कुन्तल गेहूं, 7 कुन्तल भूसा, घर गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया। जबकि खूँटे पर बंधी दो बकरी व एक बकरा भी जलकर मर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस व फायर बिग्रेेड मशीन के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल धधकती आग पर काबू पाया तथा एक बडी घटना घटित होने से बचाया गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स