भरथना- अज्ञात कारणों के चलते रात्रि के अंधेरे में लगी भीषण आग ने अनाज, भूसा समेत घर-गृहस्थी का सामान जलाकर राख कर दिया। साथ ही खँूटे पर बंधी दो बकरी व एक बकरा भी आग की चपेट में आकर जलकर मर गये। तेज लपटों के साथ धधकती आग की ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल ग्रामीणों के सहयोग से भयानक आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कलन्दरा निवासी पदम सिंह पुत्र रघुवर दयाल ने बताया कि उसके घर के सामने घासफूस का एक बंगला बना हुआ है। जिसमें अनाज, भूसा तथा कुछ घर गृहस्थी का सामान भी रखा रहता है तथा जानवर भी बंधे रहते हैं। बीती रात्रि करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते उसके घासफूस के बंगले में आग लग गई। रात्रि में अचानक आँख खुलने पर बंगला में धधकती आग देखकर उसके होश उड गये। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि बंगला में रखा करीब 8 कुन्तल गेहूं, 7 कुन्तल भूसा, घर गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया। जबकि खूँटे पर बंधी दो बकरी व एक बकरा भी जलकर मर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस व फायर बिग्रेेड मशीन के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल धधकती आग पर काबू पाया तथा एक बडी घटना घटित होने से बचाया गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की।