Sunday, February 16, 2025

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, असलाह और लूटी हुई ज्वैलरी बरामद

Share This

इटावा। जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से दो तमंचे दो खोखा पांच जिंदा कारतूस काली अपाचे मोटरसाइकिल और लूटी हुई ज्वैलरी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार तीन बदमाशो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिसके बाद बाइक पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर बसरेहर की तरफ भागने लगे पुलिस टीम ने थाना बसरेहर पुलिस को इस बात की सूचना दी और बदमाशो का पीछा करने लगी तभी थाना बसरेहर पुलिस ने कल्ला बाग तिराहे पर इटावा को तरफ से आ रहे तीनो बदमाशो को रोकने का प्रयास किया और मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सुभाष गोली लगने से घायल हुआ है। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश सुभाष और उसके साथी मनीष को गिरफ्तार कर लिया बदमाशो के पास से पुलिस को लूटा हुआ एक मंगलसूत्र दो तमंचे दो खोखा और पांच जिंदा कारतूस ग्यारह सौ साठ रुपए नगद एक काली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुभाष बहादुरपुर भरथना जिला इटावा और मनीष कुमार इंद्रपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाशो का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है और कई बार लूट और अन्य अपराधिक वारदातो के मामले में जेल जा चुके है।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स