Friday, January 3, 2025

ऐतिहासिक कार्यवाही: कुख्यात बदमाश की 1.63 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Share

जसवन्तनगर- क्षेत्र के टॉप 10 तथा गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त नीलेश उर्फ रिंकू उर्फ मोटा पुत्र जगर सिंह निवासी परसौआ ,थाना जसवन्तनगर के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चल-अचल सम्पति की कुर्की गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ उसके ठिकानों की गई है।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि जसवन्तनगर थाने पर अपराध संख्या 358 / 2020 धारा 3(1 ) गैंगस्टार के तहत मामला दर्ज किया गया था। नीलेश लगभग 2 वर्षो से फरार चल रहा है। उसका नगर के भट्ट व्यवसाई गिरीश उर्फ भोले यादव के अपहरण के बाद हत्या करने का मामला भी दर्ज था।कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किये गए थे। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा ग्राम कैस्त में अलग अलग स्थान पर स्थित 6 प्लाट तथा एक मकान, जो उसकी पत्नी पिंकी देवी उर्फ शिवानी के नाम है तथा एक ग्राम लरखौर में कृषि भूमि, जिसका नीलेश सह खातेदार है। उसकी चल-अचल संपत्ति, जिसकी कीमत 1 करोड़, 63 लाख निर्धारित हुई है ।

इस संपत्ति के कुर्की के आदेश गैंगस्टर न्यायालय द्वारा दिए गए थे।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने सभी संपत्तियों पर बोर्ड लगा कर कुर्क कर ली गई। साथ ही लोगों को मुनादी करके सचेत किया गया कि वे यह कुर्क संपत्तियां किसी भी कीमत पर खरीद-फरोख्त न करें

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स