जसवंतनगर- रमज़ान का माह शुरू होने को है, जिसको लेकर गरीब, बेसहारा, मज़लूम रोज़ेदारों के रोज़ा रखने के लिए रोजा इफ्तार किट बाँटकर गरीबों के चेहरों पर लाई गई।
नगर के कटरा खूब चंद स्थित बारात घर मे समाजसेवी संस्था गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन ने गरीबों बेसहारा लोगों को रोज़ा इफ्तार किट बांटी। प्रोग्राम का आगाज़ वारसी फाउंडेशन के सरपरस्त क़ारी हमीदुल्ला अशरफी ने कुरान की तिलावत से शुरू किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये पेश इमाम ईदगाह इटावा मौलाना कमालुद्दीन अशरफी का फूल माला व शॉल डालकर स्वागत किया गया जिस्ले बाद उन्होंने लोगों को गरीबो, मज़लूमों की मदद करके उनके चेहरों पर खुशियां लाने का दर्स दिया, उन्होंने कहा कि एक मुसलमान के लिए ये जायज़ नही की वो खुद अच्छा खाए लेकिन उसका पड़ोसी भूखा रहे। तो इसलये छोटी चीज़ से क्यों न कि जाए
हमे हमेशा लोगों की मदद करते रहना है। उन्होंने वारसी फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लंबे समय से यह संस्था गरीब, बीमार, बेसहारा तथा हाजतमंदो की मदद करती आ रही है। जिसके बाद जरूरतमंदो को आटा, दाल, तेल, सिवई, घी, खजूर आदि समान वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था सचिव मो फईम सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष मेहबूब अशरफी, मो जानिब, नसीम सिद्दीकी, शाहनवाज, इसरार, शाहिद, अब्दुल हक अशरफी सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।