इटावा लखनऊ सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त समिति उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन काँरपोरेशन लि० की बैठक में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने समिति के अध्यक्ष मनीष असीजा एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता के सक्षम रखा
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि पार – पट्टी क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर जल्द से जल्द एक नवीन 132 KBA का पावर हाउस बनाने के लिए समिति को सुझाव दिया हैइन्द्रीरा आवास कॉलोनी विद्युत पोल लगवाने के सम्बंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया वकाशीराम कॉलोनी में रह रहे लोंगो के लाखों रुपये के बकाया बिल का उचित समाधान करने के सम्बंध में मांग पत्र सौंपा
सदर विधायक ने पारपट्टी क्षेत्र की बिजली समस्या -कांशी राम कॉलोनी निवासियों के बकाया बिल के संबंध में भी मांग पत्र सौंपा
Share