इटावा। शहर के आईटीआई चौराहा पर जाम को हटवाने के प्रयास में जुटे यातायात पुलिस के प्रभारी सुबेदार सिंह पर एक शराबी चालक ने ट्रेक्टर चढ़ा दिया। हादसे में टीएसआई घायल हो गये। जिसके उपरान्त उन्हे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है ।हादसे के उपरांत हरकत में आई यातायात पुलिस टीम ने चालक को ट्रेक्टर सहित पकड़ कर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहार शहर को जाममुक्त रखने की मंशा से यातायात पुलिस निरीक्षक सूबेदार सिंह अपनी टीम के साथ आईटीआई चौराहा पर स्कूलों की छुट्टी होने के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को हल करने का प्रयास कर रहे थे कि तभी ट्रेक्टर से संतुलन खो चुके चालक ने उन पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। जिससे उनके पैरों सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथी यातायात कर्मियों ने आरोपी चालक को ट्रेक्टर सहित पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। यातायात कर्मियों के मुताबिक आरोपी ट्रेक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक का चिकित्सीय परीक्षण करा कर कार्रवाई का दावा किया है।