Sunday, April 27, 2025

ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में बाल संरक्षण पर डाला गया प्रकाश

Share This

सैफई,इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बाल संरक्षण योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड व सामान्य योजना पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माता-पिता एक या दोनों को खो देने वाले बच्चों के संरक्षण हेतु सरकार मदद कर रही है कोई भी पात्र बच्चा उक्त योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य योजना के अंतर्गत ढाई हजार रुपए महीना तथा कोविड के दौरान माता पिता को खोने वाले बच्चों को 4 हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत भी बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अबोध बच्चा कहीं मिले तो इसकी सूचना शीघ्र दें ताकि उसे त्वरित संरक्षण प्रदान किया जा सके।उन्होंने दत्तक ग्रहण प्रक्रिया भी समझाई।घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर पर भी प्रकाश डाला।
खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने कई सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए।उन्होंने यह भी कहा कि अब सूचनाओं का युग है, व्हाट्सएप ग्रुपों पर सूचनाओं का आदान प्रदान करें तथा पात्रों को बाल संरक्षण योजनाओं का लाभ दिलाएं। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि बाल विवाह अपराध है इसे कतई न होने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंध समितियों की मासिक बैठकों में ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित कर रहे हैं और उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
सीडीपीओ लतिका सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से कहा कि वे उक्त बाल संरक्षण योजनाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान कर पुण्य की भागीदार बनें।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य,आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा,डॉ.सोहम गुप्ता, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व महिला आरक्षी रूबी आदि भी मंचासीन रहे। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स