भरथना- पार्टी करने की बात कहकर दोस्तों के साथ जाने के उपरान्त रात्रि में अस्वस्थ अवस्था के चलते बिगडी हालत में गांव वापस पहुंचने पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया। जहाँ देर रात्रि युवक की मौत हो गई। जिससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम कर्वाखुर्द (रमायन) निवासी देवेश कुमार ने बताया कि बीती 27 फरवरी की शाम उसका करीब 37 वर्षीय भाई अरूणेश कुमार पुत्र परशुराम दोहरे को उसके दोस्त पार्टी करने की बात कहकर ले गये थे तथा पार्टी के दौरान उसकी हालत बिगडने पर दोस्त उसे गांव में अस्वस्थ अवस्था में छोडकर चले गये। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वह आनन-फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले गये। जहाँ डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। जहाँ देर रात्रि उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन, 15 वर्षीय पुत्री करिश्मा, 11 वर्षीय पुत्री रौनक, 9 वर्षीय सौम्या को रोता बिलखता छोड गया है। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है तथा बीते माह घर पर आया था।