जसवंतनगर (इटावा)- एक शिक्षामित्र के घर का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कीमत की नकदी और जेवरात साफ कर ले गए।
थाना क्षेत्र के पंचायत चाँदनपुर बीबामाऊ के मजरा नगला मरदान निवासी शिक्षा मित्र सुरेंद्र सिंह अपने घर में अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। रात्रि में चोर मौका पाकर घर के मुख्य दरवाजे के सहारे दीवार फांदकर घर की छत पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने उपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ा और उसमे रखा नकदी और जेवरात आदि चुरा ले गए।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह जागने पर हुई, जब ऊपरी मंजिल के दरवाजे खुले मिले तथा समान बिखरा देखा।
गृह स्वामी शिक्षामित्र ने बताया है कि दो हजार रुपये समेत करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोर चुरा ले गए हैं। बताया गया है कि चोर शिक्षामित्र के पड़ोसी दीपक के घर मे भी घुसे और साढ़े तीन हजार नगद व मोबाईल चार्जर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।