Sunday, April 27, 2025

दो भैंस चोरी होने से ग्रामीणों में मचा हडकम्प

Share This

भरथना- क्षेत्र के ग्राम नगला खुलासी (पिल्हा) निवासी जगदीश यादव पुत्र जीतराम यादव के घर के बाहर खूंटे पर बंधी दो भैंस को बीती रात्रि अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी रात्रि में ही होने पर गांव में बुरी तरह हड़कम्प मच गया और ग्रामीण चोरी गई दोनो भैंस की तलाश में रात्रि में ही खोजबीन में जुट गए।

इसी बीच रविवार की भोर होते ही ग्रामीणों को एक पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में ग्राम नगला खुलासी से करीब 2 किमी0 दूर इटावा-कन्नौज हाईवे पर खड़ी मिली। ग्रामीणों ने उक्त संदिग्ध पिकअप गाड़ी की दूर से निगरानी की। जिस पर पता चला कि उक्त पिकअप ग्रामीण क्षेत्रों से भैंस चोरी कर पहले सूनसान जगह पर कई भैंस एकत्रित करते हैं। फिर चोरी की गई सभी भैंस को उक्त पिकअप गाड़ी में लादकर भाग जाते हैं। संदिग्ध पिकअप गाड़ी की निगरानी के दौरान उक्त पिकअप कुछ दूरी पर सूनसान जगह पर पहुंची, जहां ग्राम नगला खुलासी निवासी पशुपालक जगदीश यादव की चोरी की गई भैंस एक पेड़ से बंधी हुई थीं। जिन्हें पिकअप में लादा जाता, इससे पूर्व निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरी की गई दोनों भैंस, एक चोर व भैंस चोरी के उपयोग में लाई जा रही उक्त पिकअप को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पर बुलाकर पकड़े गए चोर, पिकअप, दोनो भैंस को सुरक्षित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े हुए चोर से चोरी करने वाले अन्य सदस्यों सहित अन्य चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछतांछ कर रही है। वहीं पीडित पशुपालक जगदीश सिंह यादव ने बताया कि चोर के पकडे जाने के दौरान दो चोर भीड को अपनी ओर आता देख भाग जाने में सफल हो गये थे। जबकि उक्त चोर विनय कुमार पुत्र छोटे रैदास निवासी मुहल्ला केशव नगर रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को पकडकर ग्रामीणों ने सुरक्षित पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स