Thursday, December 12, 2024

भागवत कथा सुनने से मन का होता शुद्धिकरण- बलरामदास महाराज

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भागवत कथा का श्रवण कर उसमें बताये गये सदमार्गों का अपने जीवन व व्यवहार में अनुसरण करके निरन्तर हरि स्मरण करने पर ही उसकी सार्थकता सिद्ध होती है। इसके माध्यम से ही हम अपने जीवन को आनन्द-मंगलमय बना सकते हैं। भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है।

उक्त बात क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए सरस कथावाचक बलराम दास जी महाराज (वृन्दावन) ने कही। उपस्थित महिला-पुरूष श्रद्धालुजनों को कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में इतनी दैवीय शक्तियां विद्यमान हैं, कि इसके श्रवण से संशय दूर होता है, साथ ही जन्म-जन्मान्तर के विकार भी नष्ट होते हैं। वहीं उन्होंने अन्य प्रसंगों पर आधारित कथा का मार्मिक वर्णन किया। इस दौरान परीक्षित राजेश यादव, शशि देवी, यज्ञपति राजपाल सिंह, ममता देवी, ऋषि यादव, चन्द्रहास यादव, अमित यादव, शनि यादव, सुरेश चन्द्र, गिरीश कुमार, रामकुमार, मुकेश कुमार सहित सैकडों व्यवस्थापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स