Wednesday, December 4, 2024

छात्रों का बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण संस्कार भारती का संकल्प- डॉ कैलाश चंद्र यादव

Share

इटावा ,संस्कार भारती इटावा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी तथा जिला प्रशासन के सहयोग से संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में प्रदर्शनी पंडाल इटावा में आयोजित हुए आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल परिवार एवं छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही , ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम् , सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव आदि महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां देने वाले छात्र छात्राओं को संस्कार भारती द्वारा विद्यालय प्रांगण में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर सम्मानित किया गया | प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव के संरक्षण में इस अवसर पर संस्कार भारती इटावा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार  मिश्र द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं एवं सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित विद्यालय परिवार का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर डॉ कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली संस्कारों से जोड़े रखने का महत्वपूर्ण कार्य कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने संस्कार भारती के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों का बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण संस्कार भारती का संकल्प सूत्र है, यह समाज के लिए अनुकरणीय है | संस्कार भारती इटावा अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि लोक में संस्कारों को परिष्कृत करना ही संस्कार भारती का एकमात्र ध्येय है, एक शैक्षणिक संस्था के स्तर पर यह अभीष्ट उत्तरदायित्व शिक्षकों के हिस्से में आता है, राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना का विकास और राष्ट्र के प्रति अपने मूल कर्तव्यों के निर्वाहन का बीजरोपण एक शिक्षक ही अपने छात्र छात्राओं में रोपित करता है, हमारे छात्र अच्छे संस्कारों के वाहक होते हैं |

सम्मानित किए गए छात्र-छात्राएं- भू अलंकरण , ध्येय गीत, सोशल मीडिया का सामाजिक प्रभाव आदि विषयों पर सामूहिक प्रस्तुति में त्रिशिका यादव, अंशिका यादव, अनुष्का, आयुषी, शिखा कुशवाह,मुस्कान ,अमन ,सक्षम नितेश एवं आराध्या कक्षा- ग्यारह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|
गुरुजन भी हुए सम्मानित- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों की उत्कृष्ट तैयारी कराने हेतु नृत्य- संगीत शिक्षिका डॉ. अपर्णा द्विवेदी को सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात प्रधानाचार्य- प्रबंधक पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल ,इटावा डॉ कैलाश चंद यादव द्वारा संस्कार भारती के उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया |

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स