Wednesday, December 4, 2024

छात्र छात्राओं से भरी स्कूल वैन गहरी खाई में गिरी दर्जन भर बच्चे घायल

Share

(ब्यूरो चीफ,विजयेंद्र तिमोरी)

भरथना, इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इटावा-कन्नौज मार्ग स्थित ग्राम बाहरपुर अन्हैया नदी के निकट हाईवे पर दौडी आ रही एक लग्जरी कार की टक्कर से अनियंत्रित होकर छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल वैन नदी की करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार डेढ दर्जन से अधिक नन्हें-मुन्हें बच्चे घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये और राहत कार्य करते हुए घायल बच्चों को उपचार हेतु भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत विद्यालय प्रशासन में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल समेत चिकित्सालय की ओर दौड पडे।

भरथना विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला केहरी (ढकपुरा) में संचालित श्री रामसिया माध्यमिक विद्यालय की एक वैन बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्थानों पर उनके घर छोडने जा रही थी। इस बीच जैसे ही स्कूल वैन इटावा-कन्नौज हाईवे अन्तर्गत ग्राम बाहरपुरा अन्हैया नदी के पास पहुंची, कि तभी विधूना की ओर जा रही एक लग्जरी कार ने उक्त स्कूल वैन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नदी के निकट करीब 20 फीट गहरी खाई में कई पलटा लेकर जा गिरी। वैन में सवार चालक सुमित कुमार 32 वर्ष बाहरपुरा,एक आया सीमा पत्नी प्रहलाद निवासी बाहरपुर, सहित छात्र रितिक 11 वर्ष पुत्र नरेन्द्र सिंह, गौरी 10 वर्ष पुत्री राजीव, नित्या 7 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार, शिखा 13 वर्ष पुत्री दिनेश कुमार निवासी नगला नया, ईशू 11 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह, अनन्या 5 वर्ष पुत्री ज्ञान सिंह निवासी ढकपुरा, नव्या उम्र 11 वर्ष पुत्री सुदेश कुमार, कु0 आंशी 5 वर्ष पुत्री सुनील कुमार निवासी नगला मिरांय, अमन पुत्र मुकेश कुमार निवासी बदरियापूठ, आर्यन 5 वर्ष पुत्र टिंकू निवासी नगला बसन्त, पीयूष कुमार 8 वर्ष, लव 4 वर्ष पुत्रगण राधेकिशन निवासी कीरतपुर, मानवी 9 वर्ष पुत्री मनोज, उत्तम 5 वर्ष पुत्र मनोज निवासी बदरियापूठ, शिवन्या 6 वर्ष पुत्री दिलासाराम निवासी ढकपुरा सहित डेढ दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, क्षेत्रीय लेखपाल अजय यादव,आदित्य यादव आदि प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये और आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से करीब 20 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल वैन में घायलावस्था में फंसे बच्चों को निकाला और एम्बुलेंस के द्वारा उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल बच्चों व आया सीमा को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। पुलिस ने स्कूल वैन को खाई से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाली लग्जरी कार को कब्जे में ले लिया।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स