Friday, January 3, 2025

कार सवार बदमाशों के गैंग ने सूने चार घरों के ताले तोड़े चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

Share

भरथना,इटावा। इटावा जनपद के भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र मैं लगातार चोरियों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोगों की नींद हराम हो गई है जहां योगी सरकार अपने कानून व्यवस्था की दुहाई देती है वही एक बार फिर चोर बदमाश सक्रिय हो रहे हैं लगातार भरथना क्षेत्र में सर्वाधिक चोरियों का सिलसिला जारी है एक ही दिन चार घरों में चोरियों से लोगों की नींद उड़ गई।

भरथना कस्बा क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला मंडी रोड़ पर रविवार की भोर करीब 5 बजे से साढ़े 5 बजे के मध्य सूने पड़े चार घरों को निशाना मैन गेट सहित कमरे आदि अलमारी बक्सों के ताले तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया जिससे उक्त मोहल्ला सहित नगर क्षेत्र में सनसनी के साथ दहशत फैल गई। चोरियों की घटना में बदमाश मात्र एक घर से ही पीतल स्टील के बर्तन के अलावा कीमती कपड़े चुरा लेजाने में सफल हो गए,बाकी के तीन घरों के ताले तोड़ने के बाद सामान समेटने में असफल रहे। मजे की बात यह है कि बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरी बाले घर के पड़ौसियों की बाहर से कुंडियाँ पहले ही बन्द करदी थी ताकि पड़ौसी उन्हें पकड़ न सैकें। हालांकि बदमाशों की उक्त चोरी की करतूत एक घर के पड़ौस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें बदमाश एक लग्जरी कार से पहुँचे और कोई लोहे के औचार लेकर ताला तोड़ दिया।
लग्जरी कार सबार बदमाशों ने पहली चोरी की घटना मंडी रोड़ समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के सूने पड़े संजीव गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता के मैन दरबाजे के ताला तोड़े और अन्दर कमरों के ताले तोड़े लेकिन यहाँ से बदमाश कुछ सामान समेट पाते इसी बीच एक राहगीर मौके पर पहुँच गया जिसे देख बदमाश आनन-फानन ने कार में बैठ कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर निकल गए।
बेख़ौफ़ बदमाशों ने दूसरी चोरी की घटना में आशू पुत्र हरगोविन्द के घर को निशाना बनाकर मैन दरबाजे का ताला तोड़ दिया लेकिन यहाँ दरबाजे में सेन्टर लॉक लगा बदमाश नही तोड़ सके। बदमाशों ने तीसरी घटना यहाँ से कुछ दूरी पर सत्यम गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता के सूने पड़े घर के मैन दरबाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर लिया,साथ ही कमरे व अलमारियों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी खंगाली लेकिन कुछ नही मिलने पर बदमाश घर मे मिले पीतल व स्टील के बर्तन व कीमती कपड़े समेट कर चम्पत हो गए।
कार सबार बदमाशों ने चौथी चोरी की घटना यहाँ से कुछ दूरी पर विद्युत घर के सामने घटित की यहाँ स्व०ध्रुव सिंह पुत्र खुशीलाल के घर पर बाहर मैन दरबाजे पर लगा ताला तोड़ दिया,जिसपर घर के अन्दर मौजूद ग्रहस्वामी की पत्नी संजीव कुमारी छत से आवाज लगाती हुई नीचे उतर आईं जिन्हें देख कर बदमाश कार में सबार हो कर भाग निकले। यह घटना पड़ोस में एक हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई। हालांकि एक ही मोहल्ले में मात्र आधा से पौन घण्टे के अन्दर लगातार तोड़े गये तालों की सूचना पर कस्बा पुलिस ने सुबह ही मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लग्जरी कार सहित बदमाशों की तलाश शुरू करदी है।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स