इटावा– दिल में जीतने का जुनून हो तो खेलने की कोई उम्र नही होती बस जुनून और खेलने का जज्बा हो आपको किसी भी उम्र में चैंपियन बना सकता है ऐसा ही कुछ अलग उदाहरण पेश किया है लायन सफारी पार्क, इटावा में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात वन अधिकारी अशोक कुमार निमेष ने। उन्होंने 59 वर्ष की उम्र में प्रदेश के समस्त वन कर्मियों को ढलती उम्र में भी प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतकर फिट रहने का सुंदर संदेश भी दे दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई 26 बीं उत्तर प्रदेश वन खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 6 फरबरी से 7 फरवरी तक लखनऊ में संपन्न हुई थी जिसमे,भाला फेंक वेटरन वर्ग मै लायन सफारी पार्क इटावा में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात अशोक कुमार निमेष जो इस समय 59 वर्ष पूर्ण कर चुके है ने भाला फेंक सीनियर वेटरन वर्ग मै गोल्ड मैडल एवं सिल्वर मैडल जीता। वहीं गोला फेंक प्रतियोगिता के वेटरन बर्ग मै भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। गोला फेक मैं भी सीनियर वेटरन वर्ग में गोल्ड मैडल जीत लिया। इसी के साथ तस्तरी फेंक प्रतियोगिता के वेटरन वर्ग मै भी गोल्ड मैडल जीत कर इटावा के लिए मैडल की बरसात कर दी। इसी के साथ तस्तरी फेंक के सीनियर वेटरन वर्ग मै भी उन्होंने गोल्ड मैडल जीत कर रिकॉर्ड बना लिया । अंत मै सीनियर वेटरन वर्ग मै 400 मीटर की रेस मै रजत मैडल जीत कर नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह भी बना ली। विदित हो कि,आगामी ऑल इंडिया वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पंचकुला हरियाणा में दिनांक 14 मार्च से 17 मार्च तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे प्रतिभाग करने के लिए अशोक कुमार निमेष का चयन हो गया है। वे इस आगामी प्रतियोगिता में तीन अलग अलग खेलों मैं प्रतिभाग करने के लिए चयनित किए गए है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।