भरथना,इटावा। समय-समय पर सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन समाज में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इससे हमारी आने वाली पीढियों को सभ्यता, संस्कृति के स्मरण के साथ संस्कारवान होने का अवसर प्राप्त होता है तथा हमारी नकारात्मकता विलुप्त होती है।
उक्त बात कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित श्रीकृष्ण वाटिका में भारत विकास परिषद (ब्रहमावर्त प्रान्त) स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के तत्वाधान् में आयोजित 251वाँ सुन्दर काण्ड एवं परिवार मिलन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि परिषद के संयुक्त क्षेत्रीय सचिव भारत भूषण जुनेजा ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने प्रातःकाल विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन करके संगीतमयी 251वाँ सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री जुनेजा ने आगन्तुक अतिथियों विवेक कुलश्रेष्ठ,अशोक त्रिपाठी,विमलेश शंकर अवस्थी,मधुर श्रीवास्तव आदि के साथ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर परिवार मिलन समारोह का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त स्थानीय परिषद शाखा द्वारा कराये गये सामाजिक व अन्य कार्यों की सराहना करते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान परिषद अध्यक्ष डा० आरएन दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पोरवाल, मिथलेश शुक्ला, चन्द्रशेखर राठौर,सुशान्त उपाध्याय,संजय माधवानी, विनोद दीक्षित,अवधेश चौधरी,आनन्द प्रकाश कौशल,राजेन्द्र अवस्थी, प्रभाकर गुप्ता,सीके शुक्ला,रामपाल सिंह राठौर,रूद्रपाल भदौरिया, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, शिवाकान्त शुक्ला, श्रीभगवान पोरवा,नेक्से पोरवाल,दिवाकान्त शुक्ला,निशान्त पोरवाल, रमाकान्त गुप्ता,दरविन्दर सिंह,नीलू पाण्डेय,पुनीत पाण्डेय, श्रीप्रकाश पोरवाल,अरविन्द मिश्रा, रवीन्द्र मिश्रा,अमित श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव सहित समस्त परिषद पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।