भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर में शुक्रवार की सुबह साढ़े 9 बजे सचिन यादव पुत्र मनोज यादव फौजी के परिजनों सहित आस-पास के बाशिंदों में उस समय हाहाकार के बीच अफरा-तफरी मच गई,जब मनोज यादव की बहन की आगामी 6 फरवरी को होने बाली शादी को लेकर शुक्रवार को तेल के बुलावा हेतु घर के बगल में पड़े एक प्लाट में भोजन बनाने का कार्य चल रहा था,इसी बीच लीकीज रसोई गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई।
इस बीच भीषण आग की लपटें देख प्लाट में खाना बनाने बाले हलबाई समेत अन्य लोगों में हाहाकार की बीच भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पहुचीं फायरबिग्रेड मशीन व फायर कर्मियों ने रसोई गैस सिलेंडर की आग पर बमुश्किल काबू पाया।
आपको बतादें उक्त अग्नि काण्ड में किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।
अग्नि पीड़ित सचिन यादव ने बताया आगामी 6 फरवरी को उसकी बहन की शादी होनी है,जिसके चलते शुक्रवार को तेल का बुलावा था,जिसके लिए भोजन तैयार किया जा रहा था,लेकिन लीकीज रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग गल गई,किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।