Tuesday, November 5, 2024

4 व 5 फरवरी को आगरा में आयोजित मेडिकल कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधित्व आईएमए इटावा करेगा

Share

इटावा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए की शाखा इटावा द्वारा दिनांक 4 व 5 फरवरी को आगरा के क्लार्क शिराज होटल में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से 400 से भी अधिक चिकित्सक शिरकत करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा के इतिहास में यह पहली बार है कि पूरे प्रदेश की इतनी बड़ी मेडिकल कांफ्रेंस की जिम्मेदारी इटावा ब्रांच को मिली है।इस मेडिकल कांफ्रेंस के लिए प्रेसिडेंट डा०वी.के.गुप्ता,सचिव डॉ०संजीव यादव व फाइनेंस सचिव डा०एस.सी.गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

यह जानकारी देते हुए आईएमए के पक्का तालाब स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश स्तरीय मेडीकल कॉन्फ्रेंस के सचिव डा०संजीव यादव ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में आधुनिक चिकित्सा शिक्षा प्रणाली एवं रिसर्च पर चर्चा की जाएगी,साथ ही साथ चिकित्सा पद्धति के नए विषय सरकार की नीतियों का लाभ को आम जनमानस तक जल्द से जल्द कैसे पहुंचे व आम चिकित्सकों की विभिन्न परेशानियां जो कि प्रैक्टिस के दौरान होती हैं,इस पर भी चर्चा की जाएगी।
डा०संजीव यादव ने बताया कि इस मेडीकल कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश इंडियन मेडीकल एसोसिएशन यूपी राज्य के नए प्रेसिडेंट डा०एम एम. पालीवाल,इटावा (2023-2024) के नाम की घोषणा भी की जाएगी।
आईएमए इटावा द्वारा आगरा में आयोजित होने वाली इस मेडीकल कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रुप में डा०शरद कुमार अग्रवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएमए) विशिष्ट अतिथि डॉ०अरुण कुमार वन व पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवम राजेश कुमार अपर आयुक्त आगरा उपस्थित रहेंगे।
प्रेस वार्ता में आईएमए सचिव डा० डी.के.सिंह,डा०वी.के.
गुप्ता,डा०एम. एम.पालीवाल,डा०के.एस.भदौरिया व डा०एस.सी.गुप्ता मौजूद रहे।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स