महेवा,इटावा। विद्याज्ञान परीक्षा के घोषित रिजल्ट में ब्लॉक महेवा की ग्राम पँचायत अहेरीपुर की छात्रा ने पास करने पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
ग्राम अहेरीपुर निवासी जितेंद्र सिंह की होनहार छात्रा दिव्यांशी ने उक्त परीक्षा को पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है वह कस्वा अहेरीपुर स्थित जूनियर स्कूल की छात्रा है।
उसके चयनित होने पर प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा,प्रधान सँगीता वर्मा,प्रतिनिधि अखिलेश वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।