इटावा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा मानव श्रखला का आयोजन किया गया।
डीएम चौराहे से लेकर एसएसपी चौराहे तक अधिकारियों और स्कूली बच्चो ने मानव श्रंखला बनाकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने लोगो को यातायात का पालन करने की शपथ दिलाई और नियमानुसार वाहन चलाने के लिए कहा,साथ ही कार्यक्रम स्थल से लेकर अपने कार्यालय तक डीएम एसएसपी समेत समस्त अधिकारियों ने पैदल चलकर कार्यालय पहुंचें।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देश मे जितने लोगो की मृत्यु होती है उसमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मृत्यु बिना सड़क दुर्घटना में हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाने के कारण होती है।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर एडीएम जय प्रकाश,एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ,सिटी मजिस्ट्रेट अरुण गोंड,एआरटीओ ब्रजेश कुमार,एसडीएम सदर विक्रम राघव, जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,आर एम रोडवेज बी०एल० अग्रवाल,ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी,सह जिलाविद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी और कई स्कूलों के सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे। वहीं भरथना तहसील परिसर में तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने परगना कर्मियों को शपथ दिलाई।