इकदिल,इटावा। इकदिल,कस्बा में बीती शुक्रवार रात्रि समय लगभग साढ़े 10 बजे इकदिल चौराहे पर एक दिव्यांग व्यक्ति को सर्दी लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई। चाय बनाने वाले एक दुकानदार ने पुलिस को घटना सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक ट्राई साइकिल पर दिव्यांग व्यक्ति बैठा मिला। जिसको टच करने पर पता चला कि ट्राई साइकिल पर ही बैठे-बिठाए उसकी मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त पप्पू शाक्य 50 वर्ष पुत्र रामस्वरूप शाक्य निवासी मोहल्ला कछियांत थाना इकदिल के रूप में हो गई। जो ट्राई साइकिल पर ही हरी सब्जी रखकर बेचता था वह अपने चार भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था इकदिल पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा है। इकदिल थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसने अपना ट्राई रिक्शा रोड के किनारे खड़ा कर लिया और उसी पर उसकी पर सर्दी में बैठे रहने के कारण ह्र्दयगति रुकने से सम्भवता दिव्यांग की मौत हुई है।