इटावा– लायंस क्लब इंटरनेशनल इंडिया के निर्देशन में लायंस क्लब इटावा टीम द्वारा चलाए जा रहे ई वेस्ट (इलेक्ट्रोनिक कचरा) डोनेट कार्यक्रम में सभी बच्चों से उनके घर में पड़े इलेक्ट्रोनिक कचरे को संस्था को डोनेट करने का आवाह्न किया गया। जिसमे स्कूल के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ द्वारा सुबह विद्यालय में आयोजित एसेंबली मीट में सभी उपस्थित बच्चों से घरों में पड़े खराब घड़ी, मोबाइल,प्रेस, डिश बॉक्स, चाइनीज लाइट,एल ई डी बल्ब,टेबलेट, क्रेडिल फोन, हेड फोन, चार्जर इत्यादि को पर्यावरण संरक्षण के हित के कार्य में डोनेट करने की अपील की गई साथ ही बच्चो को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। सभी बच्चो ने भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिऐ प्रत्येक वर्ष ही अपने घर से खराब ई कचरा डोनेट करने के साथ पृथ्वी को बड़े ई वेस्ट डस्टबिन बनने से बचाने के लिए सहयोग करने का सामूहिक रूप से वादा भी किया। विद्यालय में आज के इस ई वेस्ट डोनेट जागरूकता अभियान में अध्यक्ष लायंस क्लब इटावा अतुल भार्गव, लायन गौरव पोरवाल सहित ब्रान्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद,पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।