इटावा जनपद की फरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समथर के पास बीते 13 जनवरी के दिन दुकान को बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया और लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई जिसमें सर्व लाइंस टीम की मदद से घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े गई और माल भी बरामद किया गया।
अभी जानकारी देते हुए इटावा के नए एसएसपी संजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इटावा जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है वो उनसे माल भी बरामद किया जा चुका है वहीं उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त अनुज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रामपुरा शमशेरगंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी व सोनू जोशी पुत्र हरविलास कटेखेड़ा थाना जसवंत नगर, बृजेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी पुलंदर वाली बगिया बंसी गोरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के रूप में की गई है यह तीनों अपराधी घटना के दिन अपाचे मोटरसाइकिल के हथियारों से लैस होकर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे की बट मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था इन को गिरफ्तार किया गया और जमीन से पूछताछ की गई तो उन्होंने लूट का माल भी बरामद करवाया तो वहीं घटना में प्रयुक्त की जाने वाली अपाचे मोटरसाइकिल को भी किया गया तीनों अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया वहीं के अपराधिक इतिहास के बारे में ही बताते हुए एसएसपी ने बताया कि यह तीनों लोग अपराधी प्रवक्ति के है और लूट की घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुके।