Sunday, April 27, 2025

उसराहार थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से 7 लाख की लूट में शामिल लुटेरे दबोचे

Share This

इटावा जनपद की फरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समथर के पास बीते 13 जनवरी के दिन दुकान को बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया और लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई जिसमें सर्व लाइंस टीम की मदद से घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े गई और माल भी बरामद किया गया।

अभी जानकारी देते हुए इटावा के नए एसएसपी संजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इटावा जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है वो उनसे माल भी बरामद किया जा चुका है वहीं उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त अनुज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रामपुरा शमशेरगंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी व सोनू जोशी पुत्र हरविलास कटेखेड़ा थाना जसवंत नगर, बृजेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी पुलंदर वाली बगिया बंसी गोरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के रूप में की गई है यह तीनों अपराधी घटना के दिन अपाचे मोटरसाइकिल के हथियारों से लैस होकर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे की बट मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था इन को गिरफ्तार किया गया और जमीन से पूछताछ की गई तो उन्होंने लूट का माल भी बरामद करवाया तो वहीं घटना में प्रयुक्त की जाने वाली अपाचे मोटरसाइकिल को भी किया गया तीनों अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया वहीं के अपराधिक इतिहास के बारे में ही बताते हुए एसएसपी ने बताया कि यह तीनों लोग अपराधी प्रवक्ति के है और लूट की घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुके।

 

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स