Tuesday, November 5, 2024

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा: भजन संध्या में झूमे भक्त

Share

 

भरथना,इटावा। भरथना के बकेवर रोड स्थित सेंगर नदी के सामने ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।जिसमें हरिद्वार से पधारे प्रकांड विद्वानों ने विधि विधान से हवन पूजन कराया गया। मूर्तियों में प्रमुख रूप से सिद्धिविनायक गणेशजी, राजराजेश्वरी केला देवी,और मां काली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई भारतीय वैदिक ज्योतिष के आधार पर 12 राशियों की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा नवग्रह की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं 27 नक्षत्र पर आधारित प्राण प्रतिष्ठा की गई। मां का भोग विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया। दिनभर समूचे भरथना क्षेत्र से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा गंगासागर में लोग आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से पहुँचे,श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है कि इस पावन सागर में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं।
आपको बतादें भरथना तहसील क्षेत्र का यह बहुत ही सुंदर व आकर्षक धार्मिंक तीर्थ स्थल है।मंदिर के संस्थापक श्यामसुंदर चौरसिया ने बताया कि इसको एक विशाल व भव्य 9 मंजिल मन्दिर बनाने की कार्य योजना है अभी 5 मंजिल कंप्लीट हो रहा है तथा राशियों के आधार पर पंचतत्व विलीन स्थल भी 2033 तक विधि विधान से सामग्री सहित कार्य पूर्ण करने की भी योजना है। कार्यक्रम का समापन 19 जनवरी को मां के भंडारे के साथ रात्रि में आगरा के कलाकारों द्वारा दुर्गा जागरण सम्पन्न होगा। जिनमें मंजू श्रीवास्तव आगरा,अजीत जैन मैनपुरी,सत्या कुशवाहा कानपुर,बॉबी झा आगरा, अजय तिवारी आदि प्रमुख कलाकारों ने मां के सुंदर-सुंदर भजनों को सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया,इतनी भीषण सर्दी होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। जिनमें प्रमुख रूप से गुड्डू चौरसिया,आशु चौरसिया, विमल कुमार प्रधान,मनोज पोरवाल,बीरेंद्र सिंह चौहान,अजय यादव गुल्लू, अनुज कुमार वंटू,जय गुरुदेव हरि ओम पाल, अमित कुमार आदि भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स