इटावा। स्वनामधन्य समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य स्व. शिव सेवक तिवारी तथा स्व. स्नेहलता तिवारी की स्मृति में श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर के द्वारा बहेड़ा रोड, महेवा स्थित एसएस कॉम्प्लेक्स में रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 178 लोगों का परीक्षण हुआ। इनमें 35 मरीज ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए।
इससे पूर्व स्व. तिवारी दंपत्ति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राहतपुर चिकित्सालय के निदेशक राजेंद्र दीक्षित ने कहा कि स्व. शिवसेवक तिवारी जी एक पुण्यात्मा व्यक्ति थे, जिनका पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। हर सहाय पाठक ने कहा कि प्राचार्य होते हुए उन्होंने गरीब छात्रों की सदैव मदद की और अपने गांव बहेड़ा से भी हमेशा जुड़े रहे। महेश तिवारी अलकापुरी, ब्रजराज पांडेय, केके त्रिपाठी, डा. ए के शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी, घनश्याम तिवारी, प्रकाश उपाध्याय, विनोद त्रिपाठी, आचार्य महेश तिवारी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर के आयोजक अरविंद तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस शिविर में नेत्र संबंधी सभी रोगों का परीक्षण अस्पताल के कुशल चिकित्सक डा. आरकेएस भदौरिया, डा. आर एस शुक्ला एवं डा. दीप्ति जोशी के द्वारा अपनी चिकित्सीय टीम के साथ निशुल्क किया गया, साथ ही चश्मे की जांच एवं दवाइयों का वितरण भी निशुल्क हुआ । इनमें 35 मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिन्हित हुए उनके ऑपरेशन अस्पताल के अनुभवी नेत्र सर्जनों डा. राहुल सिंह तथा डा. आरकेसी गुप्ता द्वारा राहतपुर चिकित्सालय में किए जायेंगे।
शिविर को सफल बनाने में अनुपम तिवारी का सहयोग रहा।