इटावा। जायंटस ग्रुप आफ नवोदिता ने फेडरेशन अध्यक्ष ऊषा यादव,ग्रुप प्रभारी आशा अवस्थी, अध्यक्ष साधना शर्मा, उपाध्यक्ष सीमा दीक्षित एवं विनीता टंडन,डीओए भूमिका अग्रवाल, डीओएफ तोषी पालीवाल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थित में बावर्ची होटल में नव वर्ष खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फैडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव को शाल उढाकर तथा उनसे केक कटवाकर किया गया, तत्पश्चात ऊषा जी ने दीप्ति अवस्थी को मिसेज इटावा चुने जाने पर सम्मानित किया,इसके अतिरिक्त प्रीति शर्मा,कृष्णा अवस्थी,तोशी पालीवाल,पारोमिता विश्वास एवं शालिनी गुप्ता को भी उनके अच्छे सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने समाज सुधार एवं पीड़ितों की सहायता करने का संकल्प लिया।सभी ने गीत,संगीत नृत्य,अंताक्षरी एवं गेम्स का भरपूर आनंद लिया।अंत में सभी ने भोज किया।