महेवा,इटावा। इटावा-औरैया जनपद के बॉर्डर पर स्थित अनन्तराम टोल प्लाजा पर सवारियों से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त होगई। सबारियों को भरकर निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस दिल्ली से हमीरपुर जा रही थी। शनिवार की भोर अत्यधिक कोहरा होने के चलते लेन नंबर सात के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस चालक सहित एक बच्ची घायल हो गयी दोनो घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अन्य सवारियों के साथ हमीरपुर के लिए दूसरी बस से रवाना किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार निजी बस शनिवार की तड़के सुबह करीब साढ़े सात बजे कोहरा के चलते बस चालक संतुलन खो बैठा जिसमें चालक पवन कुमार निवासी भोगनीपुर -कानपुर देहात सहित एक बच्ची करीब आठ वर्षीय रानी घायल हो गयी जिसे चौकी प्रभारी अनन्तराम हरिकेश कुमार ने हमराह फोर्स के साथ पहुँचकर घायलों को सी एच सी में भर्ती कराकर उपचार कराया व सवारियों को बस से उतारकर चाय पिलवाई अलाव लगवाया तथा हमीरपुर के लिए दूसरी बस से रवाना किया।
चौकी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने साधुबाद दिया है।