इटावा–इकदिल थाना पूर्वी तिरहा नेशनल हाईवे 2 से स्कूल जा रही साइकिल से छात्रा को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा . घटना में मौके पर ही छात्रा की हुई मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा.
कस्वा इकदिल पूर्वी तिरहा नेशनल हाईवे 2 दिन शुक्रवार सुबह करीब 9:30 देवकी पुत्री अवधेश उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी जगमोहनपुर अपने घर से ज्ञान चंद्र जैन वैध इंटर कॉलेज स्कूल जा रही थी. बिजली घर से पहले साइकिल खराब होने के कारण नेशनल हाईवे बकेवर की ओर साइकिल सही कराने के लिए हाईवे पर पहुंची तेज गति आते हुए कंटेनर ने छात्रा के टक्कर मारते हुए भाग गया छात्रा के ऊपर ट्रक चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना हाईवे पर बनी दुकानदार ने थाना इकदिल पुलिस को भेजी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रण बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे शव का पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम हाउस भेजा.
मृतका के पिता अवधेश राजपूत द्वारा बताया गया हमारी पुत्री कक्षा दसवीं की छात्रा थी अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाती थी हमारे दो पुत्री 1 पुत्र मझली पुत्री थी मृतका की मां रो रो कर बुरा हाल है
थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया छात्रा को टक्कर मरने वाला कंटेनर का नंबर हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा ले लिया गया है मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।