,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लालपुर में बुधवार को दिन के 11 बजे कार में सबार हो कर पहुँचे चोरों ने बकरियों की रस्सी काट कर लग्जरी कार में लाद लीं।
पीड़ित पशुपालक मुकेश की पत्नी घर के अंदर खाना बना रही थी तभी कार ले जा रहे चोरों को ग्राम वासियों ने घेर कर पकड़ लिया,और चोरों को कार से बहार निकालने का प्रयास किया,जिसपर चोर चाकू दिखाकर ग्रामीणों को भयभीत करते हुए भागने लगे। पशुपालक मुकेश कुमार चोरों का पीछा करते हुए बलपूर्वक पकड़ना चाहा जिसपर चोर ने पशुपालक पर चाकू का प्रहार करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन पशुपालक बच गए इस बीच सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गये और घेरा बन्दी कर चोरों को दबोच लिया।
चोर पकड़े जाने की सूचना जैसे ही इकदिल थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह को मिली वे हलका इंचार्ज अरुण कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम लालपुर पहुंच गये। और पुलिस ने बकरी चोरी में उपयोग की जा रही कार व चोरों को पकड़ लिया।
क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि नसीम पुत्र मोहम्मद सिद्धकी, अयान पुत्र जावेद, कसीम तीनों चोर निवासी ग्राम माझावन थाना बिधूनू जनपद कानपुर नगर व अमित पुत्र मनोज निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर चार बकरी चोर पकड़े गए हैं। इनके कब्जे से चोरी की बकरी अवैध चाकू विटारा ब्रेजा कार फर्जी नंबर की पाई गई है। वादी की तहरीर पर जान से मारने के प्रयास व कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।