Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेतहसील में फर्जी दस्तावेजों को प्रमाणित कराने गए युवक को पकड़ा

तहसील में फर्जी दस्तावेजों को प्रमाणित कराने गए युवक को पकड़ा

जसवंतनगर/इटावा। आगरा जनपद के एक युवक ने यहां फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व थारू जाति का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया जिन्हें प्रमाणित कराने की कोशिश करने पर पकड़ लिया गया।
बताया गया है कि विजेंद्र सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी सोहारा फतेहाबाद जनपद आगरा का निवासी है जिसने यहां बलरई थाना क्षेत्र के नगला गुंदी विकास नगर बलरई में सैफई क्षेत्र की आईडी पर चल रहे जन सेवा केंद्र के माध्यम से रजमऊ गांव का पता दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र व थारू जाति का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया था यहां तहसील में उक्त प्रमाणपत्रों को प्रमाणित कराने की फिराक में था तभी तहसीलदार प्रभात राय को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शीघ्र ही उसे पकड़वा लिया। पुलिस युवक से पूछताछ जारी है ।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें