Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेवन महोत्सव के चलते चित्रकला प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण का किया आयोजन

वन महोत्सव के चलते चित्रकला प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण का किया आयोजन

भरथना- वन महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज भरथना एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन के तत्वाधान में जनसहयोगी इंटर कॉलेज मोढ़ी भरथना में चित्रकला प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू भदौरिया ने चित्रकला एवं वृक्षारोपण का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रकृति में अनेक प्रकार के जीव-जन्तु हैं, जो पारिस्थितिक तंत्र के अनुरूप विकसित हुए हैं और उनका जीवन तब तक सामान्य रूप से चलता रहता है, जब तक पर्यावरण अनुकूल रहता है।

वन क्षेत्राधिकारी भरथना शिवकुमार ने बताया कि वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी हम शुद्ध जीवनदायिनी हवा दे सकें। स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने कहा कि वन हमारे जीवन की बुनियाद हैं, जो हमारे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चित्रकला प्रतियोगिता का शीर्षक वन संरक्षण विषय पर हुई। जिसमें प्रथम स्थान सिद्धांत, द्वितीय स्थान आकांक्षा, तृतीय स्थान आदित्या एवं सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग, स्कॉन एवं विद्यालय स्टाफ साधना शाक्य, अशोक भदौरिया, गौरव कुमार, आहुतीश यादव, कपिल कुमार, रामौतार सिंह, वन दरोगा महावीर सिंह, सुधीर कुमार,राजपाल सिंह, सुभाष चंद्र व सौरभ सिंह का विशेष योगदान रहा।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें