Monday, September 23, 2024
Homeखबरेपान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे

इटावा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज बड़े दिन के अवसर पर ईसा मसीह के जन्म दिवस को मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के तमाम बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा धारण कर टॉफियां बांटी। इस कार्यक्रम में प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने बताया कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है । यह 25 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। तथा इसका धार्मिक महत्व है ।ईसाई लोग धार्मिक परंपराओं और प्रथाओं के साथ क्रिसमस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं ।इस दिन दुनिया भर में लोग लोकप्रिय रीति-रिवाजों के साथ चर्च में सम्मिलित होते हैं। घरों को सजाते हैं। क्रिसमस ट्री लगाते हैं ।दोस्तों परिवारों के साथ मिलते एवं उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं । बच्चों को स्वल्पाहार देने के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की गई।इस अवसर पर बच्चों ने खूब खुशियां मनाई और हसी के ठहके लगाए एक दूसरे बच्चों को टोफिया बांटी गई।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें